सरकारी जमींन की कब्जा को लेकर 2 पक्षो में मारपीट….1 पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी
कोरिया / मंगलवार को जमीन को जबरन कब्जा करने के उद्देश्य को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।इस मारपीट में कुछ लोग जख्मी हो गए। इधर स्थानीय पुलिस मारपीट की घटना की जांच पड़ताल करके आरोपियों गण को न्यायालय रिमांड पर भेजा जा चुका है।
जनकपुर थाना क्षेत्र के भट्टीपारा मोहल्ले मे सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट में एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। जिसमें दो महिलाएं एवं तीन पुरुष शामिल हैं।
इसमें प्रथम पक्ष की बिट्टी साकेत पति ललई साकेत मोहल्ला भट्टीपारा थाना जनकपुर में दिनांक 1 -9- 2020 को थाना में उपस्थित होकर अपराध पंजीबद्ध कराया।इनमें द्वितीय पक्ष की रामदास पिता बदन अहिरवार, लवकुश पिता मैंकूराम अहिरवार ,गोलू पिता मलसाय अहिरवार, देवकी पति चंद्रभान अहिरवार, बुदहिया पति भगवानदीन अहिरवार आरोपी पक्ष जबरन जमीन खाली कर कब्जा करने को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।इधर स्थानीय पुलिस मारपीट की घटना की जांच पड़ताल करके आरोपियों गण रिपोर्ट के अपराध पंजीबद्ध करके धारा 452,294,506, 323,148,149,150, आरोपी गणों को न्यायिक के रिमांड पर भेजा जा चुका है विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विवेक खलखो , एल.सी .कश्यप , महेश साहू दीप नारायण तिवारी, सुनिल तिर्की , अरविंद मिश्रा , नीरज परिहार मेंं शामिल रहेे।