पेट्रोल के टैक्स से मालामाल हो रही सरकार

पेट्रोल के टैक्स से मालामाल हो रही सरकार

02 सितंबर 2020/ पिछले 15 दिनों में देश में पेट्रोल की कीमत में लगभग हर दिन बढ़ोतरी हुई है। यह 1.65 रुपये महंगा हो गया है। वहीं डीजल की कीमत स्थिर रही। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार, आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82.08 रुपये है। वहीं डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

ग्राहकों के लिए ये जानना जरूरी है कि एक लीटर तेल में से सरकार को टैक्स के रूप में कितने पैसे मिलते हैं और इसमें डीलर की कितनी कमाई होती है।

पेट्रोल की कीमत में से आधे से ज्यादा पैसा कंपनियों के पास नहीं, बल्कि टैक्स के रूप में केंद्र और राज्य सरकार के पास जाता है। आईओसीएल की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का बेस प्राइस यानी एक्स फैक्ट्री कीमत 26.10 रुपये है, जिसमें अगर फ्रेट (ढुलाई खर्च) जैसे खर्च जोड़ दिए जाएं, तो यह 26.46 रुपये हो जाता है। यानी टैक्स के बिना डीलर्स को पेट्रोल 26.46 रुपये का पड़ रहा है। अब बात करते हैं टैक्स की। इसमें एक्साइज ड्यूटी के रूप में 32.98 रुपये, डीलर कमीशन 3.70 रुपये और राज्य सरकार का वैट 18.94 रुपये जुड़ता है। इन खर्चों के बाद कुल मिलाकर पेट्रोल की कीमत 82.08 रुपये हुई।

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमतबेस प्राइस/एक्स फैक्ट्री कीमत 26.10 रुपये
    फ्रेट (ढुलाई खर्च) 0.36 रुपये
    एक्साइज ड्यूटी 32.98 रुपये
    डीलर का कमीशन 3.70 रुपये
    VAT (डीलर के कमीशन के साथ) 18.94 रुपये
    आपके लिए दाम 82.08 रुपये
  • कच्चे तेल से कितनी प्रभावित होती है कीमत?

कच्चे तेल की कीमत में एक डॉलर की कमी का सीधा-सीधा मतलब है पेट्रोल जैसे प्रॉडक्ट्स के दाम में 50 पैसे की कमी। वहीं अगर क्रूड के दाम एक डॉलर बढ़ते हैं तो पेट्रोल-डीजल के भाव में 50 पैसे की तेजी आना तय माना जाता है।

 

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *