संवाददाता – प्रकाश सिंह की रिपोर्ट
बेमेतरा। जिले में 4 स्कूली छात्राओं के लापता होने का मामला सामने आया है वही इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। खबरे भी आ रही है कि सभी लापता बच्चियों को पुलिस ने रायपुर से बरामद भी कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, सभी बच्चियां बीते दिन 17 जुलाई को स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन स्कूल नहीं पहुंची। बच्चियों की जब कहीं कोई खबर नहीं मिली तो परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। दूसरी ओर पुलिस मामले में जांच के बाद खुलासा करने की बात कर रही है।
इस पूरे मामले में एएसपी विमल वैश का कहना है कि बुधवार रात 4 बच्चियों के माता-पिता ने थाने में आकर छात्राओं के लापता होने की शिकायत की थी। सभी 9वीं कक्षा की छात्राएं है। पुलिस ने तत्काल FIR दर्ज कर लिया और बच्चियों को खोजने टीम भेजी गई। फिलहाल बच्चियों के रायपुर में होने की बात सामने आई है। जहां शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि सभी लड़कियों को बेमेतरा के 3 लड़कों ने रायपुर भेजा था और उसके बाद खुद रायपुर आए। दरअसल तीनों लड़कों ने रायपुर मेकाहारा के पास लड़कियों को किसी रिश्तेदार होने की बात कहकर रायपुर भेजा था तीनों लड़कों में 2 लड़के नाबालिग है और 1 बालिग है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि सभी नाबालिग बच्चियां बेमेतरा के मोहभट्टा में रहती है एक ही मोहल्ले से 4 बच्चियों की लापता की घटना से मोहल्ले में दहशत फैल गई थी। फिलहाल पुलिस छात्राओं को लेकर बेमेतरा पहुंच गई है वही मामले में परिजनों और छात्रों के बयान दर्ज होने के बाद मामले का खुलासा करने की बात कही जा रही है।