युवक को महंगा पड़ा क्वारेंटाइन से निकलकर गर्लफ्रेन्ड से मिलना….जानिये उनको क्या सजा मिली

युवक को महंगा पड़ा क्वारेंटाइन से निकलकर गर्लफ्रेन्ड से मिलना….जानिये उनको क्या सजा मिली

01 सितम्बर 2020। 31 साल का युवक क्वारेंटाईन से निकलकर अपनी गर्लफ्रेंड से मिल रहा था| कोरोना से जुड़े नियम तोड़ने के लिए अब युवक को छह महीने जेल की सजा सुनाई गई है| युवक को एक होटल में क्वारेंटाईन किया गया था| उसे दो हफ्ते तक क्वारेंटाईन में रहना था|

ये मामला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ का है| क्वारेंटाईन के नियम तोड़ने का दोषी पाया गया युवक का नाम यूसुफ काराकया है| वह ऑस्ट्रेलिया के ही सिडनी शहर से 30 जुलाई को पर्थ पहुंचा था जिसके बाद उसे क्वारेंटाईन होने को कहा गया था|

होटल में क्वारेंटाईन किए जाने के बाद यूसुफ तीन मंजिल पर स्थित अपने कमरे से खिड़की के जरिए भाग निकला| बाद में वह एक सीढ़ी के जरिए वापस अपने कमरे में पहुंचा| गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए अगले कुछ दिन तक वह बार-बार ऐसा ही करता रहा|

एक अगस्त को जब किसी स्टाफ ने वहां से सीढ़ी हटा दी, वह नई सीढ़ी ले आया और फिर वापस अपने कमरे में पहुंच गया| दो अगस्त को पुलिस ने उसे अपनी गर्लफ्रेंड के घर में छिपा हुआ पाया|

पुलिस ने जब क्वारेंटाईन से भाग निकले युवक को पकड़ लिया तो वह कहने लगा कि आज गर्लफ्रेंड का बर्थडे है और अगर वह मिलने नहीं आता तो परेशानी होती| वहीं, कोर्ट में उसके वकील ने तर्क दिया कि युवक कभी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव नहीं हुआ|

कोर्ट में सुनवाई के बाद यूसुफ को 6 महीने की सजा दी गई, लेकिन उसे एक महीने ही जेल में रहना होगा क्योंकि बाकी की सजा एक साल के लिए स्थगित रहेगी| वहीं यूसुफ पांचवां व्यक्ति है जिसे ऑस्ट्रेलिया में कोरोना से जुड़े नियम तोड़ने के लिए जेल भेजा गया है|

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *