युवक को महंगा पड़ा क्वारेंटाइन से निकलकर गर्लफ्रेन्ड से मिलना….जानिये उनको क्या सजा मिली
01 सितम्बर 2020। 31 साल का युवक क्वारेंटाईन से निकलकर अपनी गर्लफ्रेंड से मिल रहा था| कोरोना से जुड़े नियम तोड़ने के लिए अब युवक को छह महीने जेल की सजा सुनाई गई है| युवक को एक होटल में क्वारेंटाईन किया गया था| उसे दो हफ्ते तक क्वारेंटाईन में रहना था|
ये मामला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ का है| क्वारेंटाईन के नियम तोड़ने का दोषी पाया गया युवक का नाम यूसुफ काराकया है| वह ऑस्ट्रेलिया के ही सिडनी शहर से 30 जुलाई को पर्थ पहुंचा था जिसके बाद उसे क्वारेंटाईन होने को कहा गया था|
होटल में क्वारेंटाईन किए जाने के बाद यूसुफ तीन मंजिल पर स्थित अपने कमरे से खिड़की के जरिए भाग निकला| बाद में वह एक सीढ़ी के जरिए वापस अपने कमरे में पहुंचा| गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए अगले कुछ दिन तक वह बार-बार ऐसा ही करता रहा|
एक अगस्त को जब किसी स्टाफ ने वहां से सीढ़ी हटा दी, वह नई सीढ़ी ले आया और फिर वापस अपने कमरे में पहुंच गया| दो अगस्त को पुलिस ने उसे अपनी गर्लफ्रेंड के घर में छिपा हुआ पाया|
पुलिस ने जब क्वारेंटाईन से भाग निकले युवक को पकड़ लिया तो वह कहने लगा कि आज गर्लफ्रेंड का बर्थडे है और अगर वह मिलने नहीं आता तो परेशानी होती| वहीं, कोर्ट में उसके वकील ने तर्क दिया कि युवक कभी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव नहीं हुआ|
कोर्ट में सुनवाई के बाद यूसुफ को 6 महीने की सजा दी गई, लेकिन उसे एक महीने ही जेल में रहना होगा क्योंकि बाकी की सजा एक साल के लिए स्थगित रहेगी| वहीं यूसुफ पांचवां व्यक्ति है जिसे ऑस्ट्रेलिया में कोरोना से जुड़े नियम तोड़ने के लिए जेल भेजा गया है|