संसद में लोकसभा का मानसून सत्र कोरोना वायरस संकट के बीच 14 सितंबर से होगा शुरू
दिल्ली। संसद में लोकसभा का मानसून सत्र कोरोना वायरस संकट के बीच 14 सितंबर से शुरू होगा। इस बारे में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है।
कोरोना संकट और सीमा विवाद के साथ अर्थव्यवस्था की बिगड़ी हालत के चलते माना जा रहा है कि विपक्ष सरकार को जमकर घेरेगा। विपक्ष ने संकेत दिए हैं कि वह चीन मुद्दे, महामारी और आर्थिक हालात को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। वहीं सरकार की प्राथमिकता करीब एक दर्जन विधेयक और अध्यादेश के स्थान पर लाए जाने वाले प्रस्तावित कानूनों को मंजूरी दिलाने की होगी।
इसके साथ ही राष्ट्रपति ने भी 14 सितंबर को राज्यसभा को मिलने के लिए बुलाया है। ये सत्र एक अक्तूबर को समाप्त होगा। अब सबकी नजरें संसद के सत्र पर टिकी हैं। इसमें सरकार और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर तीखी तकरार होना तय है।