न्यायधानी बिलासपुर स्थित सिम्स प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर….शव में नाम लिखकर रखा जाता, तो शवों की अदला-बदली नहीं होती
बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर स्थित सिम्स प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है| प्रबंधन ने दो कोरोना शवों की अदला-बदली कर परिजनों को सौंप दिया. इसका खुलासा तब हुआ जब परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के बाद अस्पताल के मर्चुरी पहुंचे| जहां उन्हें पता चला कि मृतक के परिजन दूसरे शव को अपने साथ ले गए|
बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव दोनों व्यक्ति का शव पैक कर रखा गया था कि जिस कारण यह घटना घटी| लेकिन सिम्स की लापरवाही है कि मृतकों की बॉडी में कोई पर्ची नहीं लगाया गया| यदि शव में नाम लिखकर रखा जाता, तो शवों की अदला-बदली नहीं होती|
इस संबंध में सिम्स की जिम्मेदार डॉक्टर आरती पांडे ने छुट्टी का हवाला देते हुए फोन काट दिया| वहीं सीएमओ प्रमोद महाजन ने बताया कि मानवीय भूल है| घर वालों से पैक बॉडी पहचानने में भूल हुई है|