प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता शेयर मार्केट की तरह गिर रही : विकास उपाध्याय

प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता शेयर मार्केट की तरह गिर रही : विकास उपाध्याय
  • मन की बात को 4 लाख 81 हज़ार ने किया डिसलाइक

रायपुर, 01 सितंबर। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय आज एक बयान जारी करते हुए कहा कि देश की जनता अब मोदी से ऊब चुकी है और शेयर मार्केट की तरह उनकी लोकप्रियता गिरते जा रही है। यह इस बात से प्रमाणित होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि मन की बात कार्यक्रम को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। इंटरनेट यूजर्स की नकारात्मक रुख ने साबित कर दिया है, अब मन की बात बकवास है।
विकास उपाध्याय ने बीते रविवार के मन की बात को लेकर इन यूट्यूब चैनलों पर यूजर्स की प्रतिक्रिया का आंकलन कर कहा इसे लेकर अब सकारात्मक कमए नकारात्मक ज़्यादा रही है। पीआईबीए बीजेपी और पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल के तीनों ही जगह मन की बात के वीडियो पर लाइक्स की तुलना में डिसलाइक बहुत ज़्यादा हैं। विकास ने बताया अभी तक भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर श्मन की बातश् कार्यक्रम पर लगभग 8 लाख व्यूज आये हैं, जिसमें इस वीडियो को 39 हज़ार लोगों ने लाइक किया था जबकि 4 लाख 81 हज़ार ने डिसलाइक किया था। स्पष्ट है कि यह अंतर मोदी की गिरती लोगप्रियता को स्पष्ट करता है। विकास ने बताया इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने यूट्यूब चैनल (नरेन्द्र मोदी) पर इसके 4 लाख 90 हज़ार व्यूज थे। इस वीडियो पर 23 हज़ार लाइक और 65 हज़ार डिसलाइक है। इसी तरह पीआईबी के यूट्यूब चैनल पर श्मन की बातश् पर मात्र 92 हज़ार व्यूज थे जबकि लाइक 3 हजार 3 सौ और डिसलाइक 29 हज़ार हैं। विकास उपाध्याय ने कहा ये आंकड़े इस बात को बताते हैं कि देश की जनता अब मोदी से पूरी तरह ऊब चुके हैं। विकास ने याद दिलाया मोदी ने इस बार अपनी मन की बात में कहा था, हमारे देश में आइडियाज़ और कॉन्सेप्ट हैं। वर्चुअल गेम्स और खिलौनों के सेक्टर में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है और अब सभी के लिए लोकल खिलौनों के लिए वोकल होने का वक़्त आ गया है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *