देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर भारत सरकार ने सात दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया
वेबडेस्क। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार शाम को निधन हो गया। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने यह जानकारी दी। दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था।
आज सुबह ही अस्पताल की तरफ से बताया गया था कि फेफड़ों में संक्रमण की वजह से वह सेप्टिक शॉक में थे। मुखर्जी के निधन पर भारत सरकार ने 31 अगस्त से छह सितंबर तक सात दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है।
पूर्ण राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद रायसीना हिस्स पर झंडे झुका दिए गए हैं। जल्द ही गृहमंत्रालय आगे के कार्यक्रम को लेकर घोषणा कर सकता है।