इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए राष्ट्रीय स्तर के आईआईटी जेईई मेंस की परीक्षा आज से शुरू
रायपुर। इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए राष्ट्रीय स्तर के आईआईटी जेईई मेंस की परीक्षा मंगलवार सुबह से शुरू हो गई। पहली पाली में रायपुर के 341 परीक्षार्थियों को शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए परीक्षा में प्रवेश दी गई। शहर के सरोना स्थित डिजिटल जोन प्रोविंस सेंटर में परीक्षार्थियों को भीतर घुसने से पहले उनकी थर्मल स्कैनिंग की गई। जेईई मेंस के लिए छत्तीसगढ़ में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर ऑनलाइन परीक्षा शुरू हो गई। जेईई मेंस के प्रदेश में कुल 13,425 परीक्षार्थी हैं।
ज्ञातव्य है कि जेईई मेंस की परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक लगातार दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली बार प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों के लिए वाहन की व्यवस्था और रहने के लिए आवास की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में पांच परीक्षा केंद्र बनाएं गए है, जिनमें जेईई मेंस के प्रमुख केंद्रों में पार्थिवी कॉलेज सिरसा भिलाई, डिजिटल जोन पार्थिवी प्राविंस सरोना रायपुर, एलसीआइटी बिलासपुर, चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर, डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी कोटा, बिलासपुर शामिल है।