कृषि एवं संसदीय कार्यमंत्री रवींद्र चौबे ने खुद को आइसोलेट

कृषि एवं संसदीय कार्यमंत्री रवींद्र चौबे ने खुद को आइसोलेट

रायपुर /प्रदेश के कृषि एवं संसदीय कार्यमंत्री रवींद्र चौबे ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर इसकी जानकारी दी है. दरअसल बीते दिनों 25 से 28 अगस्त तक विधानसभा की मानसून सत्र की कार्यवाही चली थी. इसके बाद बिंद्रानवागढ़ से विधायक डमरूधर पुजारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री रवींद्र चौबे ने उनके संपर्क में आने की संभावना के तहत खुद को 8 दिनों के लिए आइसोलेट कर लिया है|

मंत्री चौबे ने कहा है, “छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कुछ साथी विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विधानसभा संसदीय कार्यमंत्री होने के नाते इन सभी लोगों से मेरा मेलजोल होता है, जिसके कारण मैं एहतियातन अगले 8 दिन आइसोलेटशन में रहूंगा|”

उन्होंने लोगों से सुरक्षा की अपील करते हुए कहा है “इस वैश्विक महामारी के संकट के समय में आप सभी लोग भी सावधानी बरतें. फेस मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें|”

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *