बिना जांच कराए ही दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, भाजपा नेता को 10 दिन तक रखा अस्पताल में

बिना जांच कराए ही दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, भाजपा नेता को 10 दिन तक रखा अस्पताल में

रामगढ़। कोरोना का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है, रोजाना आंकड़ें एक नई ऊंचाई तक पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मृतकों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में लापरवाही की खबरें सामने आ रही है।

ऐसा ही मामला झारखंड के रामगढ़ जिले से आया है, जहां भाजपा नेता सहित दो लोगों को बिना सेंपल लिए कोरोना पॉजिटिव बता दिया गया। हैरान करने वाली बात तो यह है कि भाजपा नेता को बिना जांच के ही 10 दिन के लिए कोरोना अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।

वहीं, सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं।मिली जानकारी के अनुसार मामला रमगढ़ के सदर बाजार इलाके का है, जहां बीते दिनों एक महिला और पुरुष कोरोना जांच के लिए पहुंचे थे। लेकिन लाइन लंबी होने के चलते वे बिना जांच के ही घर लौट गए। बाद में दोनों के मोबाइल पर मैसेज आया कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं।

इसे लेकर उन्होंने विरोध दर्ज कराया और इसकी जानकारी सदर अस्पताल में दी।वहीं, एक अन्य घटना में भाजपा नेता को जांच रिपोर्ट आने से पहले ही कोरोना अस्पताल में भर्ती कर दिया गया, लेकिन जब 10 दिन बाद रिपोर्ट आई तो उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पताल से बाहर निकलने के बाद भाजपा नेता ने इसे लेकर अपने समर्थकों के साथ अस्पताल और जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने सवाल किया है कि आखिर किस आधार पर मुझे 10 दिन तक कोविड-19 केन्द्र में भर्ती रखा गया।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *