कोरिया जिले में खुलने वाले इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए विधायक विनय जायसवाल ने किया मुख्यमंत्री का धन्यवाद

कोरिया जिले में खुलने वाले इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए विधायक विनय जायसवाल ने किया मुख्यमंत्री का धन्यवाद

कोरिया|आने वाले समय मे कोरिया जिले के चिरमिरी में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जाएगा । छतीसगढ़ सरकार ने जिला प्रशासन के प्रस्ताव के बाद इसकी स्वीकृति दे दी है। चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र जो कोयलांचल क्षेत्र है यहां इंग्लिश मीडियम के दो स्कूल संचालित है । केंद्रीय विद्यालय और डीएवी के इन स्कूलों में प्राथमिकता एसईसीएल में काम करने वालो को मिलती है जिससे बाकी लोगो को इसका लाभ नही मिल पा रहा था । इसे देखते हुए यहां की सांसद ज्योत्स्ना महंत और विधायक विनय जायसवाल के प्रस्ताव पर पिछले दिनों कलेक्टर एस एन राठौर ने मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल मेयर कंचन जायसवाल और विभागीय अधिकारियों के साथ गोदरीपारा में बन रहे लाइवलीहुड कालेज का निरीक्षण किया था । कलेक्टर ने निरीक्षण के बाद इस जगह की सहमति दी थी और इसका प्रस्ताव शासन को भेजा था । इस प्रस्ताव के बाद छतीसगढ़ सरकार ने चिरमिरी में लोगो की समस्या को देखते हुए इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने की स्वीकृति दे दी है। विधायक विनय जायसवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इसके लिए धन्यवाद देते हुए बताया कि सीएम भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप आने वाले समय मे छतीसगढ़ के सभी जिलों में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की योजना है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *