छत्तीसगढ़ के इंद्रावती भवन में कोरोना बम फूटा….अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा
रायपुर । छत्तीसगढ़ के इंद्रावती भवन में कोरोना बम फूटा है यहां कोरोना वायरस डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं, जिससे अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इंद्रावती भवन में अलग-अलग विभाग के 45 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि ये आंकड़े और बढ़ सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 3 दिन से डायरेक्टरेट इंद्रावती भवन में कोरोना जांच का शिविर चल रहा था। 3 दिन के दौरान कुल 227 कर्मचारी-अधिकारी की जांच की गई थी, जिसमें से 45 से ज्यादा कोरोना मरीज पॉजिटिव मिले हैं।
अलग-अलग विभागों के है कर्मचारी
जिनकी जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वे सभी अलग-अलग विभागों के कर्मचारी है। अब इंद्रावती भवन को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की मांग कर्मचारी संगठनों ने की है।
बता दे कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि इंद्रावती भवन में कोरोना मरीज काफी संख्या में मिले हैं। कलेक्टर ने ही आदेश दिया है कि जहां 5 से अधिक कोरोना मरीज मिले, उसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया जायेगा, लिहाजा अब इंद्रावती भवन को भी कंटेनमेंट जोन बनाया जाना चाहिये।
आज जिन विभाग के लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा, रोजगार प्रशिक्षण सहित हर विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं।
विदित हो कि इंद्रावती भवन में करीब साढ़े सात हजार कर्मचारी अधिकारी कार्यरत है। अब कर्मचारियों में फैले संक्रमण के बाद हड़कंप मच गया है।