दिल्ली। महाराष्ट्र की एक छात्रा को आनलाइन पढ़ने में दिक्कत आती थी। जैसे ही ये बात सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री कार्यालय को हुई उसने छात्रा के लिए गांव में रातोंरात ब्राडबैंड इंटरनेट कनेक्शन लगवा दिया।
छात्रा को आनलाइन पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए प्रधानमंत्री ऑफिस ने दखल दिया और ये सुनिश्चित किया कि छात्रा के क्षेत्र में हर तरह की सुविधाएं हों। दरअसल, महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के दरिस्ती गांव की निवासी स्वपनिली सुतर को ऑनलाइन पढ़ते हुए कई दिक्कतें आ रही थीं। नेटवर्क कनेक्टिवटी कमजोर होने की वजह से उनकी पढ़ाई बीच-बीच में रुक जाया करती थी। जिसके बाद उनके भाई ने ऊंची पहाड़ी पर झोपड़ी बनाई जहां इंटरनेट कनेक्शन आता था ताकि उनकी बहन वहां पढ़ाई कर सके। ये खबर सोशल मीडिया के जरिए पीएमओ तक पहुंची। इसके बाद एक्शन में आए पीएमओ ने रातोंरात गांव में ब्राडबैंड कनेक्शन बिछवा दिया।
दरअसल, स्वपनिली लॉकडाउन के कारण अपने गांव में फंसी हैं। इस गांव में इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने से वे ऑनलाइन क्लासेज नहीं ले पा रहीं। वे मुंबई वेटरिनेटरी कॉलेज की छात्रा हैं। पढ़ाई के प्रति उसकी लगन को देखते हुए उसे भाई ने उसके लिए एक पहाड़ पर घास का छप्पर लगा दिया जहां वे पढ़ाई करती थी। अब पीएमओ के निर्देश के बाद ना सिर्फ गांव में ब्राडबैंड इंटरनेट लाइन बिछ गई बल्कि भारतनेट का मोबाइल टावर भी लग गया है। अब मोबाइल सिग्नल ना मिलने की दिक्कत भी दूर हो गई है।