गोधन न्याय योजना से ग्रामीण विकास विषय पर  वेबीनार का आयोजन

गोधन न्याय योजना से ग्रामीण विकास विषय पर  वेबीनार का आयोजन
रायपुर, 27 अगस्त 2020/छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा गोधन न्याय योजना से ग्रामीण विकास विषय पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ एवं डी एल एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा ने इस विषय पर कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों से 2 रूपए किलो की दर से गोबर की खरीदी कर रही है। योजना किसानों एवं पशुपालकों के लिए लाभकारी होने के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए सजीवनी का काम करेगी तथा उसके द्वारा बहुत सारे जनहित के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा  हरेली के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना को प्रारंभ किया गया है। श्री शर्मा ने सुराजी योजना के तहत नरवा, गरवा घुरवा, बारी के संदर्भ में गोधन न्याय योजना की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखते हुए बताया कि यह योजना ग्रामीण विकास के साथ-साथ राज्य के विकास में किस तरह से सहायक सिद्ध होगी।
   कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति प्रा.े जी डी शर्मा ने योजना के सदर्भ में अपने विचार रखे तथा उक्त योजना से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष होने वाले लाभों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ समरेन्द्र सिंह ने ग्रामीण विकास के लिए गोधन न्याय योजना की तारीफ करते हुए इसे मुख्यमत्री की दूरगामी सोच बताया। उन्होंने आगे बताया की पिछले वर्ष नरवा, गरवा घुरवा बारी द्वारा ग्रामीण दिकास हेतु एनएसएस द्वारा 900 शिविर आयोजित किये गये थे,  तथा इस वर्ष भी इसी थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें। इसके अलावा अन्य वक्ताओं द्वारा पशुपालकों की आय में वृद्धि के साथ पशुधन की खुली चराई पर रोक एवं जैविक खाद के उपयोग के बढावेे के साथ रासायनिक खाद के उपयोग में कमी की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सरक्षक प्राचार्य डी. एल. एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय की डॉ. रजना चतुर्वेदी, रिसोर्स पर्सन वरिष्ठ पत्रकार श्री नथमल शर्मा, संरक्षक डायरेक्टर डी एल एस महाविद्यालय की श्रीमती निशा शर्मा, रिसोर्स पर्सन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के श्री आनंद मिश्रा, प्रबंध मंडल सदस्य कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ सजय तिवारी शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में इंदिरा गांधी कृषि विद्यालय रायपुर के संयोजक डॉ मनोज सिन्हा के द्वारा समस्त अतिथियों को वेबीनार में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *