बलौदाबाजार में बेकाबू कार ने सामने से आ रही बाइक को मारी ठोकर, एक की मौत
वेबडेस्क। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सड़क हादसे का खतरनाक CCTV फुटेज सामने आया है. तेज रफ्तार दो कार ओवरटेक कर रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही बाइक को जबरदस्त ठोकर मारी। हादसे में एक कर्मचारी मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. जिसे रायपुर रेफर कर दिया गया है. घटना लवन चौकी के डोंगरीडीह गांव के पास की है. मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण बैंक के दो कर्मचारी 37 वर्षीय राकेश रॉय और 32 वर्षीय नवीन पासवान बाइक क्रमांक सीजी 04 एचवाई 7675 में सवार होकर बालौदाबाजार से कसडोल की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान डोंगरीडीह गांव के पास तेज रफ्तार में आ रही कार क्रमांक सीजी 07 एवी 2211 ने सीधे बाइक को टक्कर मार दी. यह हादसा दूसरे कार को ओवर टेक करने के चक्कर में हुआ है.
कार और बाइक की टक्कर में दोनों कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन नवीन के पाइवेट पार्ट में चोट लग गई और बहुत ज्यादा खून बह गया जिससे उसकी मौत हो गई. राकेश को ग्रामीणों की मदद से कसडोल शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया है.