कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी के संकटमोचक डीके शिवकुमार कोरोना पॉजिटिव
बेंगलूरू। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी के संकटमोचक डीके शिवकुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. उन्हें बेंगलूरू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनकी बेटी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
रविवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि स्वास्थ्य के कारण बेलागवी और बागलकोट जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेरी यात्रा को स्थगित कर दिया गया है, जो 24 और 25 अगस्त को निर्धारित किया गया था. नई यात्रा कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा.
शिवकुमार के पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री जल शक्ति गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की महिला मंत्री कमल रानी वरुण व मंत्री चेतन चौहान की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.