सिंघम कहे जाने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी ने थामा भाजपा का हाथ
नई-दिल्ली। कर्नाटक के सिंघम कहे जाने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी अन्नामलाई कुप्पुसामी अब भाजपा में शामिल हो गए हैं। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय जाकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव और तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष एल मुरुगन भी उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी अन्नामलाई कुप्पुसामी कर्नाटक कैडर से हैं जिनकी राजनीति में एंट्री हो गई है। कर्नाटक के सिंघम कहे जाने वाले आईपीएस अधिकारी अन्नामलाई ने मई 2019 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
बीजेपी में शामिल होने से पहले उन्होंने कहा कि जो राष्ट्रवादी हैं वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हैं और यही कारण है कि मैं भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर रहा हूँ।
बता दें कि बेंगलुरु साउथ के डीसीपी पद पर रहते हुए अन्नामलाई ने चिकमंगलूर, उडुपी और करकाल में काफी अच्छा काम किया था और उनकी छवि काफी अच्छी है। रिटायरमेंट के बाद से अन्नामलाई सामाजिक कार्यों में लगे हुए थे और करीबन 1 साल बाद राजनीति में उतर कर लोगों की सेवा करेंगे।