नियम तोड़ने वाले 264 लोगों से 16915 रुपए जुर्माना वसूला
रायपुर। कोविड से बचाव के संबंध में जारी दिशानिर्देशों व नियमों का उल्लंघन करने पर लगातार नगर निगम के सभी जोनों में कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में सोमवार को भी नियम तोड़ने वालों से जुर्माना वसूल किया गया। जोन 3 की टीम ने 87 लोगों से 4845 रुपए नियम तोड़ने पर जुर्माना वसूला। जोन 4 की टीम ने 101 लोगों से 7250 रुपए और जोन 5 की टीम ने 76 लोगों से 4820 जुर्माना वसूला। निगम की टीमों ने पुलिस की टीमों के साथ मिलकर जोन कमिश्नर के नेतृत्व में बाजार में अभियान चलाया। 264 लोगों से 16915 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
बता दें कि रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के आदेशानुसार और नगर निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशानुसार रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोनों के नगर निवेश, स्वास्थ्य, राजस्व विभाग की टीमों की ओर से पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मिलकर अभियान चलाया जा रहा है। शहर निगम क्षेत्र में कोविड 19 के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम कारगर तरीके से करने निरंतर मास्क नहीं लगाने वाले, सामाजिक दूरी के नियम तोड़ने वाले और लॉक डाउन नियम तोड़ने वाले लोगों व दुकानदारों पर कार्यवाही निरंतर जारी है।