विपक्ष आज से काम रोको प्रस्ताव लाएगी
रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा. इस बार कोरोना के चलते विधानसभा परिसर में कई बदलाव किये गए हैं. परिसर में विधायक अकेले और मंत्री अपने एक सहायक के साथ प्रवेश कर पाएंगे. सदन में प्रवेश से पहले उन्हें कई तरह की जांच से गुजरना होगा. इसके बाद वे सदन के अंदर दाखिल हो पाएंगे. वहीं विधायकों का इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए चाय के बदले काढ़ा पिलाया जाएगा|
सदन के भीतर फिजिकल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. हर सोफे के बीच कांच का पार्टीशन दिया गया है. इसके साथ ही अतिरिक्त 11 कुर्सियां लगाई गई है. सभी सदस्यों को स्वास्थ्य जांच के लिए हेल्थ किट भी दिया जाएगा. रोजाना सदन सैनिटाइज किया जाएगा. सदस्यों का टेंपरेचर एवं ऑक्सीजन लेवल भी चेक किया जाएगा.
विपक्ष काम रोको प्रस्ताव लाएगी
विपक्ष आज से काम रोको प्रस्ताव लाएगी. काम रोको प्रस्ताव लाकर विपक्ष हंगामे की तैयारी में है. वहीं सत्र के पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी जाएगी. सत्र के दौरान 11 विधेयक के साथ अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत किए जाएंगे. मानसून सत्र में 579 प्रश्न लगाए गए हैं. अनुपूरक बजट कल पेश होगा.