बसपा विधायक ने दागे सवाल, सदन में गूंजा शराबबंदी का मुद्दा, मध्यान भोजन में अंडे को लेकर भी माहौल गर्म
रायपुर/15जुलाई 2019। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने एक बार फिर शराबबंदी पर विपक्ष को घेरा। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शराबबंदी का मुद्दा अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था, लेकिन चुनाव जीतने के बाद सरकार शराबबंदी के मूड में नजर नहीं आ रही है। बसपा विधायक इंदु बंजारे ने पूछा कि शराबबंदी कब तक होगी। इसके जवाब में मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि इसके लिए अध्ययन दल और समिति का गठन किया गया है। उनके रिपोर्ट्स आने के बाद ही शराबबंदी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की समिति का गठन किया गया है। जिसके लिए बसपा और कांग्रेस ने समिति के लिए विधायकों के नाम दिए हैं। वहीं जनता कांग्रेस और बीजेपी ने किसी विधायकों के नाम नहीं दिए हैं। इसके बाद विपक्ष ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए जनघोषणा का हवाला देते हुए सदन में हंगामा शुरू कर दिया।