रायपुर में कोरोना का प्रकोप के चलते बाजारों के लिए कुछ ही देर में नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ के अन्य बड़े शहरों के मुकाबले रायपुर में हर दिन सर्वाधिक कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं।
वहीं, इस बीच रायपुर में बाजारों के लिए मौजूदा व्यवस्था को लेकर आज फैसला आ सकता है। बाजारों के लिए नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है।
वर्तमान व्यवस्था और यथास्थिति को आगामी एक हफ्ते तक और बढ़ाया जा सकता है। एक प्रस्ताव ये भी है कि सभी दुकानों के खुलने और बंद होने का समय एक ही रखा जाए, जिससे संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी। फिलहाल दुकानें अलग-अलग टाइमिंग में दुकान खोले जाने की सुविधा का व्यापारी बेजा फायदा उठाते नजर आ रहे हैं।