पवन अग्रवाल की ताजपोशी से काँग्रेस के लिए सोने पे सुहागा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा मनोबल

पवन अग्रवाल की ताजपोशी से काँग्रेस के लिए सोने पे सुहागा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा मनोबल

जशपुर: जशपुर (छत्तीसगढ़) सत्ता की कुर्सी में बैठे सियासत दान की आंखे शायद इस जमीनी हकीकत से अनजान हो कि पत्थलगांव के प्रथम नगरपालिका अध्यक्ष स्व.ओमप्रकाश अग्रवाल और उनके अनुज भ्राता स्व.धरमपाल अग्रवाल ने पत्थलगांव विधानसभा में कांग्रेस की जड़ो को गहरा कर मजबूत किया l इनका जीवन कांग्रेस में रहते रहते समाप्त हुआ, लेकिन कांग्रेस के प्रति सेवा समर्पण उनके परिवार को विरासत में मिला।इसी परिवार के तेजस्वी व मुखर नेता पवन अग्रवाल को भी जब  कांग्रेस जिला अध्यक्ष का नेतृत्व सौंपा गया तो उन्होंने तन मन धन सब कुछ समर्पित कर भाजपा का सुदृढ़ कहा जाने वाला गढ़ में कांग्रेस की खोई हुई प्रतिष्ठा को  साकार करने में जी जान से जुट गए  l इसी के परिणाम स्वरूप पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान जशपुर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का झंडा फहराने का सुखद अवहर दिखा दिया.  विधानसभा चुनाव के बाद नगरी निकायों और जनपद पंचायत के चुनाव में  कांग्रेस को आशानुरूप ही परिणाम मिला,

जमीन से जुड़े पवन अग्रवाल के संस्कारों में यह बात शामिल है कि भले ही वे बड़े पद से दूर रहें लेकिन कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंद रहना चाहिएl पवन अग्रवाल के परिवार का प्रारंभ से ही कांग्रेस पार्टी के प्रति अपार प्रेम ही उन्हें आम जनता के बीच जमीनी रूप से जोड़े हुए है l जशपुर जिले में सभी सीट जीतने वाली कांग्रेस ने कुनकुरी विधानसभा को संसदीय सचिव पद दिया, वही पत्थलगांव विधानसभा  के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह को केबिनेट दर्जा का अवसर दिया l

पिछले दिनों पूरे प्रदेश में निगम व आयोग के पदों की नियुक्ति के जरिये कांग्रेस की जड़ो को मजबूत करने की कोशिश की गई l बचे हुए निगम मंडल पद पर पत्थलगांव के पवन अग्रवाल की ताजपोशी कांग्रेस के लिए सोने पे सुहागा साबित हो सकती है l छत्तीसगढ़ राज्य के निगम मंडल में यथोचित स्थान देकर कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल की मेहनत का सही ईनाम दिया जा सकता है.इससे जमीनी कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ सकेगा।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *