जमीन से जुड़े पवन अग्रवाल के संस्कारों में यह बात शामिल है कि भले ही वे बड़े पद से दूर रहें लेकिन कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंद रहना चाहिएl पवन अग्रवाल के परिवार का प्रारंभ से ही कांग्रेस पार्टी के प्रति अपार प्रेम ही उन्हें आम जनता के बीच जमीनी रूप से जोड़े हुए है l जशपुर जिले में सभी सीट जीतने वाली कांग्रेस ने कुनकुरी विधानसभा को संसदीय सचिव पद दिया, वही पत्थलगांव विधानसभा के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह को केबिनेट दर्जा का अवसर दिया l
पिछले दिनों पूरे प्रदेश में निगम व आयोग के पदों की नियुक्ति के जरिये कांग्रेस की जड़ो को मजबूत करने की कोशिश की गई l बचे हुए निगम मंडल पद पर पत्थलगांव के पवन अग्रवाल की ताजपोशी कांग्रेस के लिए सोने पे सुहागा साबित हो सकती है l छत्तीसगढ़ राज्य के निगम मंडल में यथोचित स्थान देकर कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल की मेहनत का सही ईनाम दिया जा सकता है.इससे जमीनी कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ सकेगा।