मुख्यमंत्री निवास में विराजे भगवान गणपति:

मुख्यमंत्री निवास में विराजे भगवान गणपति: श्री बघेल ने सपरिवार पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की

रायपुर, 22 अगस्त 2020/गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज यहां मुख्यमंत्री निवास में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।