भूपेश सरकार की नयी पहल , फ़ूड फॉर ऑल स्किम के तहत सभी परिवारों के बनेंगे राशन कार्ड

भूपेश सरकार की नयी पहल , फ़ूड फॉर ऑल स्किम के तहत सभी परिवारों के बनेंगे राशन कार्ड

रायपुर/15जुलाई 2019। छत्तीसगढ़ सरकार की फूड फॉर ऑल स्कीम के तहत अब सभी परिवारों के राशन कार्ड बनने जा रहा है। इसकी कावायद सोमवार से शुरू हो जाएगी। लगभग 58 लाख 54 हजार राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों और नगर निगम क्षेत्रो के वार्ड में आवेदन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 15 जुलाई से 29 जुलाई के बीच आवेदन जमा करना होगा। जिन परिवारों के पास पहले से राशन कार्ड हैं अब उन्हें भी नवीनीकरण के लिए आवेदन देना होगा । पहले के पुराने कार्ड अमान्य घोषित हो जाएंगे। आवेदन लेने के बाद 1 सितंबर से 8 सितंबर 2019 तक सभी ग्राम पंचायत और नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में शिविर लगाकर नए राशन कार्डों का वितरण किया जाएगा।

नए राशनकार्ड पूरी तरह निःशुल्क बनाया जाएगा। अभी लोगों को परेशानी न हो, इसलिए नए कार्ड दिए जाने तक पुराने कार्ड पर ही राशन का वितरण किया जाएगा। बीपीएल के साथ एपीएल राशन कार्ड भी बनाए जाएंगे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *