राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को दी जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को दी जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं
केन्द्रीय मंत्रियों, राज्यपाल, राज्यों के मुख्यमंत्री सहित जनप्रतिनिधियों और आमजनों ने श्री बघेल के यशस्वी और स्वस्थ जीवन की कामना की
     रायपुर, 23 अगस्त 2020/राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर आज लोकसभा के अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री प्रहलाद जोशी, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय खाद्य मंत्री श्री रामविलास पासवान, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा, केन्दीय आदिम जाति मामलों के मंत्री श्री अर्जुन मुण्डा, मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंख, केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, छत्तीसगढ़ की राज्यपाल श्रीमती अनुसुईया उईके, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कॉनराड संगमा एवं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब सहित देश और प्रदेश के अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में आमजनों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के यशस्वी, दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की है। मुख्यमंत्री को दूरभाष और ट्वीट के जरिए बधाई संदेश प्रेषित किए है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *