सीएम हाउस में छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार परंपरा संस्कृति का आयोजन होता है तो भाजपा  नेताओं के पेट में दर्द क्यों होता है

सीएम हाउस में छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार परंपरा संस्कृति का आयोजन होता है तो भाजपा  नेताओं के पेट में दर्द क्यों होता है
  • पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
  • भाजपा छत्तीसगढ़ के परंपरा संस्कृति तीज त्योहारों की है विरोधी-कांग्रेस
  • रमन शासनकाल में भाजपा दीनदयाल की कथा के बजाय आम जनता की व्यथा सुनते तो 15 सीटों में नहीं सिमटती
 
 
रायपुर/18अगस्त2020/पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मुख्यमंत्री निवास में हुई तीजा पोला तिहार के आयोजन पर टीका टिप्पणी से भाजपा के छत्तीसगढ़  विरोधी चाल चरित्र उजागर हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार परंपरा संस्कृति का आयोजन करते है।त्योहारों में आम जनता के साथ सरकार की सहभागिता सुनिश्चिित करते है तो भाजपा नेताओं के पेट में दर्द क्यों होता है?15 साल के रमन शासन काल के दौरान छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति परम्परा विलुप्तप्राय होने की कगार पर खड़ी थी। 15 साल मेंं रमन भाजपा ने छत्तीसगढ़ में हरेली,हरितालिका तीज,कर्मा जयंती,विश्वआदिवासी दिवस के दिन अवकाश नही दिए।रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहते मुख्यमंत्री निवास में कभी छत्तीसगढ़ के हरेली तीजा पोला, गोधन पूजा का आयोजन नही हुआ।रमन सरकार के के दौरान उनके मंत्री और भाजपा  के नेता पंडाल लगाकर दीनदयाल की कथा सुनने में मग्न थे ,सत्ता रहते रमन भाजपा मजदूर किसान छात्र महिलाओं की व्यथा सुनते परेशानी का निराकरण करते,चुनाव में किये वादा को पूरा करते,युवाओं की भावना को समझते,आदिवासी वर्ग को उनका कानूनी अधिकार देते तो विधानसभा चुनाव में भाजपा15 सीटों में नही सिमटती। भाजपा के नेता निरन्तर रोका छेका,गोबर खरीदी,का भी विरोध कर रहे है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *