प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राजीव भवन में तिरंगा फहराया
रायपुर/15 अगस्त 2020। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में तिरंगा फहराया। उसके बाद जनता के नाम संदेश पढ़ा। अपने संदेश में प्रदेश की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा है कि आजादी का यह पर्व, हमारा गौरवशाली पर्व है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अगुवाई में कांग्रेस के सिपाहियों ने देश के हर कोने में आजादी की पुकार लगाई और एक ऐसा आंदोलन छेड़ा, जिसकी कोई मिसाल नहीं मिलती। आज स्वाधीनता दिवस के पावन अवसर पर हम, उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा एवं गर्व से स्मरण करते हैं सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरू, अशफाकउल्ला ही, नहीं हमारे वीर आदिवासी शहीद वीर नारायण सिंह, टाटिया भील तथा बिरसा मुण्डा जैसे अनगिनत सपूतों के बलिदान को कभी बिसराया नहीं जा सकता।
राष्ट्र के तिरंगे के छत्रछाया में देश के लिये, देशवासियों के लिये, जो सपने बुने तथा स्वाधीनता के महान संग्राम को जिन्होने अपने त्याग और बलिदान की ज्योति से प्रकाशमान किया उनमें बालगंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, गोपालकृष्ण गोखले, पं. मोतीलाल नेहरू, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, देशबंधु चितरंजन दास, बाबू राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, पं. जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ. भीमराव अंबेडकर, सरोजनी नायडू, आचार्य कृपलानी, मौलाना अबुल कलाम आजाद, लाल बहादुर शास्त्री हमारी राष्ट्रीयता के प्रतीक बने। श्रीमती इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी के कुशल नेतृत्व में स्वाधीनता के पश्चात देश निरंतर आगे बढ़ा।
स्वाधीनता आंदोलन का संघर्ष छत्तीसगढ़ में भी बड़े-बड़े शहरों के साथ-साथ नगरों एवं कस्बों से होता हुआ आदिवासी बाहुल्य बस्तर तथा सरगुजा में अपने बलिदान का इतिहास रचता हुआ पूरे छत्तीसगढ़ के हर रहवासी के दिलों की धड़कनों में समाता चला गया। क्रांतिकुमार भारती, पं. रविशंकर शुक्ल, पं. सुंदरलाल शर्मा, डॉ. राघवेन्द्र राव, बैरिस्टर छेदीलाल, यति यतनलाल, माधवराव सप्रे, पं. लोचन प्रसाद पांडेय, वामन राव लाखे, डॉ. खूबचंद बघेल, महंत लक्ष्मीनारायण दास, ठाकुर प्यारेलाल सिंह तथा मौलाना अब्दुल रउफ जैसे हजारों वीर सेनानियों के हम कृतज्ञ हैं।
मित्रों, राज्य में कांग्रेस की सरकार ने सत्ता संभालने के तत्काल बाद से ही, तीव्र गति से जनहितैषी फैसले लिये शपथ लेने के 2 घंटे के बाद ही, माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने किसानों के कर्ज माफ का आदेश किया था और अब केवल पौने-दो साल की अल्प अवधि में ही, इस सरकार ने जनहित की अनेकों योजनाएं लागू करके एक इतिहास रचा है। बिजली बिल हॉफ तथा छोटे भू-खंडो के खरीदी बिक्री पर लगी रोक हटाकर सबके हित साधे गये। हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी के संकटकाल में भी गरीबों एवं पूरे प्रदेश की जनता का ख्याल रखा है, इसलिये माननीय भूपेश बघेल ने संपूर्ण देश के मुख्यमंत्रियों में द्वितीय स्थान प्राप्त कर हमें एवं छत्तीसगढ़ को गौरव प्रदान किया है।
मित्रों, लॉकडाउन में मनरेगा के तहत रोजगार में छत्तीसगढ़ देश में प्रथम रहा है। कोरोनाकाल में देशव्यापी संकट के दौर में भी छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी की दर में भारी कमी आयी है और प्रतिदिन औसतन 25 लाख लोगों को काम मिला है। किसानों को धान का मूल्य 2500 रू. प्रतिक्विंटल की दर से अदा किया गया। मुख्यमंत्री ने शहीद महेन्द्र कर्मा की जयंती पर तेन्दूपत्ता संग्राहक सुरक्षा योजना लागू की गयी, इससे सुदूर वनांचल में तेन्दूपत्ता संग्रहण पर आश्रित लोगों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही बस्तर विश्वविद्यालय का नामकरण भी शहीद महेन्द्र कर्मा के नाम पर किया है। कांग्रेस सरकार ने वनवासियों को स्वालंबन बनाने हेतु प्रदेश में इंदिरा वन मितान योजना भी आरंभ की है, इससे वनोपज के संग्रहण के द्वारा वनवासियों की समृद्धि के नये द्वारा खुलेंगे। सुरक्षा एवं बुलंद इरादों से छत्तीसगढ़ इस समय बुलंदी पर है। अनलॉक होने के साथ ही, छत्तीसगढ़ में औद्योगिक गतिविधियां तेज की गयी। प्रदेश में राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू की गयी, इस योजना से लाखों किसान लाभान्वित हुए है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिये प्रदेश में हमारी सरकार ने गौ-धन न्याय योजना लागू कर, निर्धारित दर पर देश में पहली बार कांग्रेस सरकार गोबर की खरीदी कर रही है, इससे गोबर प्रबंधन में पशुपालकों को लाभ होगा। यह महती योजना किसानों के लिये वरदान बनेगी तथा पशुपालकों के चेहरों पर मुस्कान आयेगी। प्रदेश में पूर्व से लागू नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी योजना से गांवों में आर्थिक उन्नति हो रही है, इस योजना की राष्ट्रीय पर भी सराहना हो रही है।
मित्रों, चंद्रखुरी में माता कौशल्या के मंदिर के भव्य पुर्ननिर्माण के साथ-साथ भगवान राम के बनवास काल से संबंधित स्थानों का छत्तीसगढ़ में पर्यटन तीर्थ के रूप में विकास, हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना है, इसके लिये 1100 किलोमीटर राम वनगमन पथ तैयार किया जा रहा है। सरकार ने भगवान राम से संबंधित 75 स्थानों का चयन कर 137 करोड़ 75 लाख रूपये की योजना तैयार की है।
कोरोना महामारी की विषम परिस्थिति में भी हमारी सरकार प्रदेश हितों के लिये काम कर रही है। सोशल एवं फिजिकल दूरी, मास्क, सेनेटाईजर तथा हैण्डवाश का उपयोग करते हुये विकास एवं जनहित के सभी कार्य संपादित किये जा रहे है। हम सभी कांग्रेसजन को गर्व हो रहा है कि, प्रदेश की जनता से कांग्रेस ने जो वायदे किये थे, वो पूर्ण किये जा रहे है।
मित्रों, माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की प्राथमिकताएं जनसामान्य के हितों के लिये समर्पित हैं। जनहित ही, हमारा उद्देश्य है और प्रदेशवासियों की सेवा हमारा कर्तव्य।
जय हिन्द, जय छत्तीसगढ़…