दस हजार वनौषधि पौधों का निःशुल्क वितरण
रायपुर, 13 अगस्त 2020/ वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में राज्य में लोक स्वास्थ्य परंपरा संवर्धन अभियान के तहत निःशुल्क वनौषधि पौधों का वितरण किया जा रहा है। इसके तहत बिलासपुर में आज 10 हजार वनौषधि पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया। इसमें मुख्य रूप से गिलोय, स्टीविया, अश्वगंधा, शतावरी, तुलसी, निगुण्डी, एलोवेरा आदि औषधि पौधे वितरित किए गए। छत्तीसगढ़ राज्य वनौषधि बोर्ड एवं एनडब्ल्यूएफपी मार्ट बिलासपुर वनमण्डल द्वारा आयोजित हर्बल प्रजाति के पौधों के निःशुल्क वितरण कार्यक्रम का आज विधायक बिलासपुर श्री शैलेष पाण्डेय ने शुभारंभ करते हुए पौधों का निःशुल्क वितरण किया। उन्होंने इस अवसर पर वनौषधि पौधों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए इसका अधिक से अधिक पौधारोपण का सुझाव दिया। श्री पाण्डेय ने कहा कि वनौषधि पौधों का जनहित में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने इस अवसर पर संजीवनी विक्रय केन्द्र बिलासपुर एवं मार्ट का अवलोकन कर यहां के उत्पादों की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। कार्यक्रम में बिलासपुर वृत्त के मुख्य वन संरक्षक श्री अनिल सोनी, वनमण्डलाधिकारी एवं पदेन प्रबंध संचालक श्री कुमार निशांत, प्रांतीय वैद्य संघ के सचिव श्री निर्मल अवस्थी सहित वनौषधि प्राप्त करने वाले शहरवासी उपस्थित थे।