मानसून सत्र में बीजेपी काम रोको प्रस्ताव लाएगी
विधानसभा के अगले सप्ताह से शुरू हो रहे मानसून सत्र में बीजेपी तीन से चार काम रोको प्रस्ताव लाएगी। इनमें गोधन न्याय योजना, हाथियों और 47 गायों की मौत, कोरोना संक्रमण से निपटने में सरकार की नाकामी जैसे मुद्दे शामिल होंगे। इसके अलावा शराब की अवैध बिक्री और परिवहन चौकियां फिर से शुरू करने के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी की जा रही है।
पावस सत्र 25 से 28 अगस्त तक है। विधायकों ने अब तक एक हजार से ज्यादा सवाल लगाए हैं। सत्र के पहले दिन 25 अगस्त को पूर्व सीएम व मरवाही के विधायक रहे अजीत जोगी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। 26 अगस्त को सरकार अनुपूरक बजट ला सकती है। 27 अगस्त को इसे पारित करने की चर्चा है।
इसी तरह सरकार के विधेयक विधायक आदि पर अंतिम दिन चर्चा संभावित है। इसी दिन इसे पारित किया जाएगा।