मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ के दौरे को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी जंग छिड़ी

मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ के दौरे को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी जंग छिड़ी

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी जंग छिड़ गई है।

भागवत के दौरे पर ऐसा सियासी हंगामा बरपा है कि कांग्रेस लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रही है. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी भागवत के दौरे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि भागवत छत्तीसगढ़ इसलिए आ रहे हैं कि भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. नेताओं के बीच आपसी खींचतान जारी है. संघ और बीजेपी के बीच तालमेल गढ़बढ़ा गया है. उन्होंने यह भी कहा है कि भागवत को अपने दौरे के दौरान भाजपा नेताओं से सवाल करना चाहिए. 15 सालों तक भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार कौन थे ? गायों की मौत गौशालाओं में कैसे होती रही ? राम-राम जपने वालों ने छत्तीसगढ़ में राम वनगमन का काम पूरा क्यों नहीं किया ?

कांग्रेस की इस सियासी वार पर भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि मोहन भागवत के दौरे से कांग्रेस में भय व्याप्त है, इसलिए कांग्रेस इस पर ऐसा रिएक्शन दे रही है. संघ विचारधारा वाला संगठन है, वहां भाजपा से पूछकर कार्यक्रम तय नहीं होते हैं।

 

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *