18 महीनों की सरकार की विफलता छिपाने के लिए कांग्रेस रणनीति के तहत डाॅ.रमन पर लगा रही आरोप
रायपुर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में कांग्रेस के निशाने पर आए पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमन सिंह के बचाव में अब पूरी बीजेपी आ गई है. बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि 18 महीनों की सरकार की विफलता छिपाने के लिए कांग्रेस रणनीति के तहत डाॅ.रमन पर आरोप लगा रही है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि यह दुर्भाग्य का विषय है कि खुद की लोकप्रियता बढ़ा पाने में न सिर्फ असफल बल्कि अलोकप्रिय हो चुकी सरकार पूर्व मुख्यमंत्री की छवि धूमिल कर अपना चेहरा चमकाना चाहती है. इसलिए उन पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. साय ने कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर नेशनल हेराल्ड मामले में देश की जनता के 5,000 करोड़ रुपये का हेराफेरी का आरोप है. इस मामले में दोनों जमानत पर रिहा हैं. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की बदलापुर की राजनीति है।
विष्णुदेव साय ने सोनिया-राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए सवाल उठाया कि गांधी परिवार की संपत्ति कैसे बढ़ गई? 2004 से 2014 तक राहुल गांधी की संपत्ति करोडो़ं रूपए तक कैसे पहुंच गई? बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में बदहाली, मौत, सर्पदंश, आत्महत्या को देख कर लगता है कि सरकार खुद क्वारंटाइन हो गयी है. नरवा नजर नहीं आ रहा, गरवा के नाम पर गौवंश की मौत किसी से छुपी नहीं है. घुरवा में सरकार खुद जाती दिख रही है, बाड़ी का अता पता नहीं है. गोधन योजना बड़े घोटाले की ओर इशारा कर रही है. सरकार की एक भी योजना धरातल पर नजर नहीं आती. रेत माफ़िया, शराब माफ़िया का राज चल रहा है. अपराध का बढ़ता ग्राफ, महिला असुरक्षा जैसे अनेक मुद्दें है जिसका जवाब नहीं है.
कांग्रेस नेता और मंत्री यह न भूलें कि आर्थिक गड़बड़ियों के मामले में कौन जमानत पर है- धरमलाल कौशिक
इधर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने डाक्टर रमन सिंह को घोटालों का महानायक कहे जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है. कौशिक ने कहा कि घोटाले के महानायक का तमगा कांग्रेस के पास सुरक्षित है. लूटखसोट का कलंकित इतिहास रच चुके हैं. उन्होंने कहा कि ‘परिवार’ की चाटुकारिता में लगे प्रदेश कांग्रेस के नेता और मंत्री डॉ. सिंह पर निराधार आरोप मढ़ते समय यह न भूलें कि भ्रष्टाचार और आर्थिक गड़बड़ियों के मामले में कौन-कौन जमानत पर बाहर घूम रहे हैं?
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि सरकार के पास प्रमाणित साक्ष्य हैं तो वह डॉ. सिंह के खिलाफ जांच कराने का साहस क्यों नहीं जुटा पा रही है? कांग्रेस निराधार आरोप लगाकर चरित्र हनन की राजनीति की आदी हो गई है. उन्होंने कहा कि आय से अधिक संपत्ति के जिस मामले को लेकर कांग्रेस के नेता और मंत्री व्यक्तिगत विद्वेष का प्रदर्शन करते अर्श पर उड़ रहे हैं, उसमें कोई दम नहीं है और सच्चाई सामने आने पर वे औंधे मुंह फर्श पर गिर पड़ेंगे।
धरमलाल कौशिक ने कहा कि हाल ही हुए एक सर्वे के मुताबिक़ सरकार ने जनविश्वास पूरी तरह से खो दिया है. किसानों, आदिवासियों, ग़रीबों-मज़दूरों, युवाओं, महिलाओं समेत प्रदेश के हर वर्ग का इस सरकार से महज़ 20 महीनों में जिस तरह मोहभंग हुआ है और महज़ 02 फीसदी लोग ही राज्य सरकार को भरोसे के क़ाबिल मान रहे हैं, उससे बौखलाई कांग्रेस अब इस तरह की चरित्र हनन की गंदी राजनीति करके प्रदेश का ध्यान अपनी नाकामियों से हटाने का शर्मनाक उपक्रम कर रही है।