ऑलराउंडर जडेजा और उनकी पत्नी मास्क को लेकर पुलिस से भिड़ गई
राजकोट / भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा अक्सर किसी ना किसी कारणों के चलते सुर्खियों में रहते है। इस बार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा अब एक नए विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। कोरोना काल में सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। कई राज्यों में बगैर मास्क पहने लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। राजकोट में ऑलराउंडर जडेजा और उनकी पत्नी मास्क को लेकर पुलिस से भिड़ गई ।
बताया जाता है कि राजकोट के किसनपाड़ा चौक के पास सोमवार रात नौ बजे के करीब कार सवार क्रिकेटर और उनकी पत्नी को पुलिस ने रोक लिया। हेड कॉन्सटेबल सोनल गोसाई ने रीवाबा को मास्क न लगाया देख हिदायत दी। पुलिसकर्मी ने जडेजा से लाइसेंस मांगा और फाइन भरने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर दुर्व्यवहार और बदतमीजी का आरोप लगाया है।
हालांकि आधिकारिक तौर पर दोनों पक्षों में से किसी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। हालांकि घटना की तस्दीक करते हुए पुलिस उपायुक्त मनोहर सिंह जडेजा ने बताया कि क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी ने हेड कांस्टेबल सोनल गोसाई के साथ तीखी बहस की थी। उनके मुताबिक रिवाबा को मास्क नहीं पहने हुए देखकर किसानपाड़ा चौक पर पुलिस ने गाड़ी रोकी थी। डीसीपी ने कहा कि ‘‘हमारी शुरुआती जांच में पता चला है कि रीवाबा जडेजा ने मास्क नहीं पहना था। उनके मुताबिक यह जांच का मुद्दा है कि मामला क्यों बढ़ा? उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच बहस हुई।’
बताया जाता है कि घर से बाहर निकलने पर मास्क जरुरी है। लेकिन गाड़ी के भीतर मास्क पहनने से कई लोग असहज महसूस करते है। उन्हें साँस लेने में दिक्क्त महसूस होती है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में भी ऐसा ही हुआ। रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा कार के भीतर बैठे थे । लिहाजा रिवाबा के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आया। फ़िलहाल जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मामले ने आखिर तूल क्यों पकड़ा ?