रायपुर होम्योपैथिक एवं बायोकेमिक एसोसिएशन का महेंद्र चौबे अध्यक्ष व संजय ठाकुर सचिव निर्वाचित

रायपुर होम्योपैथिक एवं बायोकेमिक एसोसिएशन का महेंद्र चौबे अध्यक्ष व संजय ठाकुर सचिव निर्वाचित

रायपुर होम्योपैथिक एवं बायोकेमिक एसोसिएशन का चुनाव संपन्न

अविभाजित मध्यप्रदेश के सबसे पुराने रायपुर होम्योपैथिक एवं बायोकेमिक एसोसिएशन की प्रबंध कारिणी का चुनाव व आम सभा की बैठक संपन्न हुई।

*लरायपुर होम्योपैथिक एवं बायोकेमिक एसोसिएशन के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची

अध्यक्ष – महेंद्र चौबे, उपाध्यक्ष – एडवोकेट अवनींद्र नाथ ठाकुर व श्रीमती शकुंतला यदु, सचिव – संजय सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष- एस एम कोंडापुरकर, संयुक्त सचिव – बिसाहू राम यादव, प्रबंधकारिणी सदस्य -डॉ अबूबकर हिंगोरा, एडवोकेट लक्ष्मी कश्यप, देवेंद्र अग्रवाल, डॉ सुखनंदन सोनकर, संजय व्यास, डॉ शिव नायक, राजेश बिस्सा। आगामी 3 वर्षों के लिए प्रबंध कारिणी के पदाधिकारी चुने गए।

प्रबंधकारिणी का निर्वाचन संस्था के चुनाव अधिकारी पी डी राठी एवं अखिलेश अवधिया द्वारा कराया गया।

रायपुर होम्योपैथिक एवं बायोकेमिक एसोसिएशन के अंतर्गत एक कॉलेज सहित विभिन्न निःशुल्क क्लीनिक संचालित किए जाते रहे हैं। वर्ष 1964 में स्थापित यह एसोसिएशन मध्य भारत के चुनिंदा केंद्रों में एक रहा है।

लगभग सात दशकों से चला आ रहा यह एसोसिएशन अब नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ने को तैयार है। विभिन्न शैक्षणिक कोर्सों के साथ बहु सुविधा युक्त नवीन परिसर, हॉस्पिटल, ग्रंथालय, प्रयोगशालाओं एवं छात्रावास का अविलंब निर्माण शुरू किया जाएगा। इस हेतु शासन से भी सहयोग लेने का प्रयास किया जा रहा है।

कोरोना संकट काल में एसोसिएशन द्वारा हजारों लोगों को इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए होम्योपैथी के प्रिवेंशन का डोस का वितरण व महाविद्यालय के लोगों द्वारा निरंतर जन जागरण का कार्य किया जाता रहा है जिसके लिए संस्थान को सराहा भी गया है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *