राहुल गांधी ने एक के बाद एक ट्वीट कर केंद्र की भाजपा सरकार पर फिर से हमला बोला
दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर करारे हमले जारी रखे हैं। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर केंद्र की भाजपा सरकार पर फिर से तगड़ा हमला बोला।
राहुल गांधी ने इस बार रक्षा मंत्रालय के चीन के भारतीय सीमा में अतिक्रमण संबंधी दस्तावेज को लेकर सरकार को घेरा। जिसे बाद में मंत्रालय की वेबसाइट से हटा लिया गया था। इसके साथ ही विजय माल्या को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर कटाक्ष किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा ‘जब जब देश भावुक हुआ, फ़ाइलें ग़ायब हुईं।माल्या हो या राफ़ेल, मोदी या चोक्सी… गुमशुदा लिस्ट में लेटेस्ट हैं चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज़। ये संयोग नहीं, मोदी सरकार का लोकतंत्र-विरोधी प्रयोग है’।
दरअसल, राहुल गांधी पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए लिखा था कि, चीन का सामना करना तो दूर की बात है, भारत के प्रधानमंत्री में उनका नाम तक लेने का साहस नहीं है। इस बात से इनकार करना कि चीन हमारी मातृभूमि पर है और वेबसाइट से दस्तावेज़ हटाने से तथ्य नहीं बदलेंगे।