कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए लागू किए गए लाॅकडाउन का आज आखिरी दिन

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए लागू किए गए लाॅकडाउन का आज आखिरी दिन

रायपुर/ कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए लागू किए गए लाॅकडाउन का आज आखिरी दिन है. जरूरी दिशा-निर्देशों के साथ 7 अगस्त से प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे. इस बीच मंत्रालय (महानदी भवन) और विभागाध्यक्ष कार्यालय (इंद्रावती भवन) में भी एक तिहाई कर्मचारी-अधिकारियों के साथ कामकाज दोबारा शुरू किया जाएगा.

 गौरतलब है कि लाॅकडाउन घोषित किए जाने के साथ ही महानदी भवन और इंद्रावती भवन के संचालन पर भी रोक लगाई गई थी. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए लाॅकडाउन अवधि में वर्क फ्राम होम के निर्देश दिए थे. बीते हफ्ते इंद्रावती भवन में पांच कर्मचारी कोरोना पाॅजीटिव पाए गए थे.
17 जुलाई को श्रम विभाग में कार्यरत 45 वर्षीय एक कर्मचारी की कोरोना से मौत के बाद उसके प्राइमरी कांटेक्ट में आने वाले अन्य कर्मचारी संक्रमित पाए गए थे. साथ ही उनके संपर्क में आने वाले 36 कर्मचारियों की भी लिस्ट जारी करते हुए उन्हें टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए थे. कर्मचारी संघ की ओर से भी मंत्रालय और इंद्रावती भवन के संचालन में रोक लगाने की मांग की गई थी.
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डी डी सिंह ने लल्लूराम डाट काम से कहा कि- एक तिहाई कर्मचारियों के साथ कामकाज शुरू किया जा रहा है. अवर सचिव से लेकर ऊपर रैंक के सभी अधिकारियों की मौजूदगी होगी. इधर यह भी बताया गया है कि बाकी अधिकारी-कर्मचारियों को फोन पर सतत संपर्क रखते हुए वर्क फ्राम होम के निर्देश दिए गए हैं. जरूरत पड़ने की स्थिति में बुलाया जा सकता है.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *