रायपुर/10 जुलाई 2019। कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि प्रदेश में राशन दुकानों के संचालक बदले जाएंगे। प्रदेश में राशन दुकानों को लेकर अनियमितता की खबर मिली थी। उन्होंने कहा कि ऐसी दुकानों की जांच की जाएगी और अगर शिकायत मिली तो राशन दुकान के संचालक बदले जाएंगे।
बता दें कि आज मंत्री अमरजीत भगत ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में जनचौपाल लगाई, इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्या सुनी, वही मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री भगत ने कहा कि प्रदेश में संचालित राशन दुकानों की अनियमितता को लेकर काफी शिकायत मिल रही है, इसलिए सरकार राशन दुकानों के संचालको कोबदला जाएगा |
वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पीडीएस की जिम्मेदारी दिए जाने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए मंत्री ने कहा कि 65 लाख लोगों को हमारी सरकार ने सस्ता चावल उपलब्ध कराने का कदम उठाया है, मंत्री ने बताया कि सितंबर तक आम लोगों को राशन कार्ड मिलना प्रारंभ हो जाएगा।