5 अगस्त को घरों में जलाए दीप भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने प्रदेशवासियों से की अपील
भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने प्रदेश की समस्त जनता से यह आवाहन किया है कि सभी लोग 05 अगस्त के दिन बुधवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के बनने वाले भव्य मंदिर के भूमि पूजन के दौरान दोपहर में अपने अपने घरों में दीपक जलाएं, पूजा अर्चना करते हुए हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ अवश्य करे। उन्होंने कहा कि यह शुभ दिन हमारे जीवन मे 500 सालो के बाद आया है। शर्मा ने कहा कि लोग अपने-अपने घरों में इस दिव्य अवसर पर झंडे लगाकर दिये जलाकर दीपावली जैसा त्यौहार मनाए यह पल ऐतिहासिक एवं गौरवशाली है।
शर्मा ने कहा कि अयोध्या में राम जन्म भूमि स्थान पर भगवान श्री राम के मंदिर के लिए होने वाले भूमिपूजन समारोह में सीधा प्रसारण के माध्यम से आप सब सम्मिलित हो कर इसके साक्षी बने। 05 अगस्त दिन बुधवार को सुबह 11.30 से दोपहर 01 बजे तक घरों, मंदिरों सार्वजनिक स्थानों पर पूजन अनुष्ठान कर, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, का पाठ का आयोजन करते हुए भव्य महाआरती का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि 05 अगस्त की शाम में 07 बजे अपने-अपने घरों पर, मन्दिरो में दीप जलाए ।
शिवरतन शर्मा ने आम लोगो से कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार की गाइड लाइन का पालन करने का अनुरोध भी किया है और कहा है कि इस दौरान लोग सोसल डिस्टेसिंग का पालन करे।