8 करोड़ की लागत से बना एनीकेट घटिया कार्य और गुणवत्ता के कारण टूट गया….

8 करोड़ की लागत से बना एनीकेट घटिया कार्य और गुणवत्ता के कारण टूट गया….

बिलासपुर। लगभग 8 करोड़ की लागत से कोटा में बना चाटापारा एनीकेट घटिया कार्य और गुणवत्ता के कारण टूट गया है। मंत्री रविन्द्र चौबे के निर्देश पर आज जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कार्यपालक अभियंता और अनुविभागीय अधिकारी उप अभियंता सहित हमारे पार्टी के इंजीनियर नेता शैलेन्द्र जायसवाल सहित निरीक्षण करने आया। मंत्री को इस घटिया निर्माण जो 2014 और 2015 में हुआ है इसकी विस्तारित रिपोर्ट दिया जाएगा। टूटे एनीकेट को देखकर बहुत दुख हुआ कि एक बड़ी शासन की संपत्ति भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई जिसके कारण किसानों को भी नुकसान होगा। इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *