गांजा तस्कर को किया रंगे हाथ गिरफ्तार….04 किलो 500 ग्राम गांजा तथा 55,000/- रूपये जप्त
रायपुर/04.08.2020। दिनांक 04.08.2020 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि बीरगांव उरला पास एक व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक सी जी 04 एम बी-1002 में गांजा रखा है तथा बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार यादव द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक उरला एवं थाना प्रभारी उरला को गांजा तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना उरला की विशेष टीम का गठन किया गया तथा मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर मोटर सायकल एवं व्यक्ति को चिन्ह्ति किया गया। टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से बातचीत का प्रयास करने पर व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद सईद पिता सरीफ उम्र 47 वर्ष सा संजय नगर टिकरापारा रायपुर का होना बताया। टीम द्वारा उसके पास रखें बोरा एवं प्लास्टिक की बैग की तलाशी लेने पर उनमें गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम द्वारा गांजा तस्करी करते आरोपी मोहम्मद सईद को गिरफ्तार कर उसकेे कब्जे से कुल 04 किलो 500 ग्राम गांजा तथा गांजा परिवहन में उपयोग किये जाने वाले मोटर सायकल क्रमांक सी जी 04 एम बी-1002 जुमला कीमती 55,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 258/20 धारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा गांजा को उडीसा से लाना बताया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – मोहम्मद सईद पिता सरीफ उम्र 47 वर्ष सा संजय नगर टिकरापारा रायपुर।