एक फर्जी वेबसाइट taxdepartment.in को लेकर आयकर विभाग ने बेरोजगारों को आगाह किया

एक फर्जी वेबसाइट taxdepartment.in को लेकर आयकर विभाग ने बेरोजगारों को आगाह किया

रायपुर। बेरोजगारी से बड़ा कोई अभिशाप नहीं है। एक अदद नौकरी के लिए दर-दर की ठोकर खाने वाले बेरोजगार नौजवान ऑनलाइऩ के इस दौर में अनेक बार फर्जी वेबसाइट के झांसे में आकर ठगी के शिकार बन जाते हैं. ऐसी ही एक फर्जी वेबसाइट taxdepartment.in को लेकर आयकर विभाग ने बेरोजगारों को आगाह किया है।

आयकर विभाग की ओर से बताया गया कि taxdepartment.in के नाम से बनाई गई फर्जी वेबसाइट में रायपुर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नाम और निशान का इस्तेमाल करते हुए विभाग में चपरासी, ड्राइवर, स्टेनोग्राफर, टैक्स असिस्टेंट और टैक्स इंस्पेक्टर की नौकरी का झांसा दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ आयकर विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस वेबसाइट से किसी भी तरह से उसका कोई वास्ता नहीं है. लोग जागरूक रहें और इस तरह की फर्जी वेबसाइट के झांसे में न आएं. विभाग के अनुसार इस संबंध में रायपुर पुलिस को जानकारी देने के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *