आज दुर्ग से 53, बिलासपुर से 09, राजनांदगांव जांजगीर चांपा से 08, सरगुजा 07, कोरिया 06, रायगढ़ बलौदाबाजार कबीरधाम से 04, मंगेली 03, बस्तर 02 व कोंडागांव नारायणपुर महासमुंद बेमेतरा बालोद से 01.01 मरीजों की पहचान हुई है। इन्हें प्रदेश के अलग अलग कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण 81 मरीज रायपुर जिले के हैं….2720 एक्टिव केस….1 महिला की कोरोना से मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है। सरकार के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शनिवार शाम तक प्रदेश में कुल 193 मरीजों की पहचान की गई वहीं आज 380 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। आज तक प्रदेश में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 9385 हो गई है जिनमें से 2720 एक्टिव केस हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 55 हो गई है।
आज जिन जिलों में नए मरीजों की पहचान हुई है उनमें सबसे ज्यादा 81 मरीज रायपुर जिले के हैं। आज जिस महिला की कोरोना से मौत हुई है वो शदाणी दरबार की महिला है जिसे रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया था।