शराब तस्करी का भय दिखाकर कारोबारी से एक लाख रुपए की रकम ऐंठने की चर्चा

शराब तस्करी का भय दिखाकर कारोबारी से एक लाख रुपए की रकम ऐंठने की चर्चा

भिलाई। जमीन विवाद में अनावेदक को शराब तस्करी का भय दिखाकर शहर के इस चौकी के आरक्षकों द्वारा कारोबारी से एक लाख रुपए की रकम ऐंठने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। अखबार को जानकारी लगने की भनक से इस पर लेनदेन के खेल में शामिल आरक्षकों के पसीने छूट गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस लेनदेन के मामले में आरक्षकों का भारी कमाल है। आरक्षकों को बचाने संकट मोचन के तौर पर चौकी प्रभारी सामने आ रहे है। इस पूरे मामले को दबाने में पुरजोर प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब हो कि जमीन विवाद के मामले में बड़े कारोबारी को चौकी बुलाया गया। उसके बाद आरक्षकों ने उसे पहले तीन लाख रुपये का डिमांड किया। बात नही बनने पर आरक्षकों ने करोबारी को शराब तस्करी में अंदर करने की धमकी देकर 1 लाख रुपये हजम करने की चर्चा है। फिलहाल मामले की जानकारी पुलिस के आला अफसरों को नही है। मगर इस मामले को लेकर कुछ भी कहे लेकिन चौकी प्रभारी आरक्षकों के इस हरकत से परेशान जरूर हो गए है।

ऐसा है पूरा मामला
इस पुलिस चौकी में पिछले दिनों प्रॉपर्टी विवाद को लेकर एक अनावेदक की शिकायत हुई। मामला मलाईदार लगने पर प्रभारी की जगह आरक्षक ने मामले की जांच खुद शुरू कर दी। अपने दूसरे आरक्षक को लेकर कारोबारी को चौकी में बिठा लिया। इस बीच गंभीर कार्रवाई का डर दिखाकर मामले में दूसरे पक्ष से समझौता करने को लेकर दबाव बनाने लगे। कारोबारी के नहीं मानने पर उस पर फर्जी शराब तस्करी का मुकदमा लगवाने की धमकी देने लगे। चौतरफा घिरता देख कारोबारी घबरा गया। इस मामले में बचने के लिए 3 लाख की डिमांड हुई। सौदा एक लाख में सेट हो गया। हालांकि शुरुआत चर्चा ये उठी कि इसी भनक दोनों आरक्षकों ने प्रभारी को नहीं लगने दी। लेकिन मामला मीडिया के गलियारों तक पहुंचा तो लेनेदेन का वीडियो बनाए जाने की जानकारी उड़ने लगी तो खुद चौकी प्रभारी के आगे आने लगे। दोनों आरक्षकों के वीडियो को चौकी के अंदर कानफूसी का दौर चल रहा है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *