कोरोना की वजह से इस बार ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज घर में….प्रशासन ने राशन दुकानों को भी 6 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया….अब केवल फल-सब्जी, दूध-दवाई की दुकानें खुलेंगी
रायपुर। कोरोनाकाल की वजह से इस बार ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज घर में हो रही है। संक्रमण को देखते हुए सरकार ने मस्जिदों में नमाज अदा करने पर रोक लगा दी है। वहीं, कुर्बानी के लिए भी कोई छूट नहीं दी गई है।
अब केवल फल-सब्जी, दूध-दवाई की दुकानें खुलेंगी
दूसरी ओर किराना दुकानें खोलने के लिए मिली चार दिन की छूट भी सुबह 10 बजे खत्म हो गई। अब दुकानें 6 अगस्त यानी लॉकडाउन के बाद ही खुलेंगी। इस दौरान केवल फल-सब्जी, नॉनवेज, दूध, दवाई की दुकानें और पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी ही खुलेंगे। वहीं, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दवा की थोक दुकानें भी 3 अगस्त तक बंद कर दी गई हैं। प्रशासन ने राशन दुकानों को भी 6 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है।