रायपुर/6 जुलाई 2019। कांग्रेस जिन वादों को लेकर विधानसभा में जीत हासिल की, उस पर अब उनके मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहे हैं. कांग्रेस मुख्यमंत्रियों के प्रति हमदर्दी जताते हुए केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि उनके साथ राहुल गांधी जैसे लोग हैं, जो कांग्रेस को बर्बाद करके ही छोड़ेंगे.
प्रदेश में भाजपा के सदस्यता महाभियान का आगाज करने आए मंत्री थावरचंद गहलोत ने एकात्मक परिसर में पत्रकारों से चर्चा की. गहलोत ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री जिन विषयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख रहे हैं, वह राज्य सरकार का मामला है. यह मुख्यमंत्री के ही अधिकार क्षेत्र का मामला है, और उन्हें ही पूरा करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हम अपने लक्ष्य पूरा करेंगे चाहे जो परिस्थितियां हो. इसका उदाहरण लोक सभा चुनाव है, जनता हमारे साथ है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसी प्रकार का भेदभाव नहीं कर रही. पहले जब योजना आयोग था, तब यह होता था. अब नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग बना दिया है. उन्होंने कांग्रेस मुख्यमंत्रियों के प्रति हमदर्दी जताते हुए कहा कि उनके यहां अगर राहुल गांधी जैसे लोग होंगे तो कांग्रेस को नेस्तनाबूत करके ही छोड़ेंगे।