सैंपल देकर कायदा-कानून ताक पर रख घूम रहे कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों से जो संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ रहा है, मुख्यमंत्री इस पर संज्ञान कब लेंगे? : सुनील सोनी

सैंपल देकर कायदा-कानून ताक पर रख घूम रहे कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों से जो संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ रहा है, मुख्यमंत्री इस पर संज्ञान कब लेंगे? : सुनील सोनी

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और सांसद सुनील सोनी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के किए गए दावों को एक बार फिर जुबानी जमाखर्च बताया है। सुनील सोनी ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार जमीनी तौर पर कोरोना की रोकथाम के लिए संजीदा होती तो प्रदेश के हालात इतने भयावह नहीं होते। कोरोना को मोर्चे पर नाकाम साबित हुए मुख्यमंत्री अब अपनी विफलता का ठीकरा लोगों के सिर फोड़ने पर आमादा हैं। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के लिए अनलॉक के दौरान सावधानी और बचाव के उपाय नहीं अपनाने की बात कहकर प्रदेश सरकार अपने गैर-जिम्मेदाराना रवैए का कलंक नहीं धो पाएगी। सोनी ने कहा कि सैंपल देकर कायदा-कानून ताक पर रख घूम रहे कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों से जो संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ रहा है, मुख्यमंत्री इस पर संज्ञान कब लेंगे?

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *