मायावती ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस मामले में सीबीआई जांच की मांग की

मायावती ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस मामले में सीबीआई जांच की मांग की

नई दिल्ली / सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में लगातार नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। सुशांत के पिता केके सिंह ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बिहार पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सुशांत के फैंस और कई सितारे लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। अब इस मामले में उत्तर प्रदेश की कद्दावर नेता और बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सीबीआई जांच की मांग की है।

मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल से इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘बिहार मूल के युवा बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने और उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है। अब मामले की जांच महाराष्ट्र और बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जांच सीबीआई ही करे।’

मायावती ने आगे लिखा- साथ ही, सुशांत राजपूत प्रकरण में महाराष्ट्र व बिहार के काग्रेंसी नेताओं के अलग-अलग रवैये से ऐसे लगता है कि इनका असल मकसद इस प्रकारण की आड़ में पहले अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना है। और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना बाद में, जो कतई उचित नहीं। महाराष्ट्र सरकार गंभीर हो।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *