छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 302506 सैम्पल की जांच

रायपुर। वैश्विक महामारी कोरोना ने दुनिया भर में तबाही मचा कर रखी है। वहीं भारत के विभिन्न प्रदेशों में भी कोरोना के मरीज बड़ी संख्या में हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक 8600 मामले सामने आए हैं। इनमें 5636 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ भी हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव 50 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 302506 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इसमें 258467 की जांच आरटीपीसीआर से, ट्रूनेट से 20870 और रैपिड किट से 23169 की जांच शामिल है। वहीं आंकड़ों पर नजर डालें तो गुरुवार शाम तक रायपुर से 2659, दुर्ग से 677, राजनांदगांव से 660, बालोद से 89, बेमेतरा से 127, कबीरधाम से 186, धमतरी से 37, बलौदाबाजार से 341, महासमुंद से 123, गरियाबंद से 94, बिलासपुर से 635, रायगढ़ से 218, कोरबा से 402, जांजगीर चांपा से 421, मुंगेली से 170, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 14, सरगुजा से 218, कोरिया से 102, सूरजपुर से 55, बलरामपुर से 190, जशपुर से 222, बस्तर से 191, कोंडागांव से 69, दंतेवाड़ा से 113, सुकमा से 77, कांकेर से 221, नारायणपुर से 167, बीजापुर से 77 और अन्य राज्यों से 7 केस सामने आए हैं।