कलेक्टर ने माना क्षेत्र की शराब दुकान को बंद करने का आदेश जारी किया
रायपुर। राजधानी में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के मध्य कलेक्टर ने माना क्षेत्र की शराब दुकान को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। माना क्षेत्र में कुल 32 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इस क्षेत्र में शदाणी दरबार है, जो कि कंटेनमेंट जोन व हॉटस्पॉट है। मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर ने कहा है कि माना में 100 बिस्तरों वाला कोविड अस्पताल है। लगातार मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। सीएमएचओ रायपुर ने कहा है कि मरीजों के संबंध में विवेचना और क्षेत्र के परीक्षण में विदित हुआ कि, शराब दुकानों में आने वाले ग्राहकों से कोरोना संक्रमण की प्रबल संभावना है। इस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजे गए पत्र को तत्काल संज्ञान में लेकर कलेक्टर ने माना क्षेत्र की बनरसी अंग्रेजी और देशी शराब दुकान को 4 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।