कांग्रेस ने साधा निशाना, अभिनेता अनुपम ने मांगी मदद,

कांग्रेस ने साधा निशाना, अभिनेता अनुपम ने मांगी मदद,

रायपुर।  आज दुनिया भर के आँकड़े, कांग्रेस ने साधा निशाना, अभिनेता अनुपम ने मांगी मदद, कांग्रेस नेता हुए संक्रमित, आईबी के चार लोग में संक्रमण जैसी ख़बरें शामिल हैं।

दुनियाभर में कोरोना का तांडव जारी

दुनियाभर में कोरोना वायरस का तांडव जारी है. पिछले 24 घंटे में दुनिया में 2.12 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 1 करोड़ 66 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या साढ़े 6 लाख के पार पहुंच गई है. अभी तक 6 लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार पहुंच गया है. दुनियाभर में अभी भी 57 लाख 56 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है।

भारत के आँकड़े

भारत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में लगातार चौथे दिन 45 से 50 हजार के बीच कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. मंगलवार को स्वास्थय विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 47 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 लाख के पार पर पहुंच गई है. वहीं इस दौरान 600 से अधिक लोगों की मौत हुई और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 33 हजार के पार पहुँच है. साथ ही इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 9 लाख के पार हो गई है. मंगलवार को रिकवरी रेट में एक बार फिर मामूली सुधार देखा गया है, अब यह बढ़कर 64.23 फीसदी हो चुका है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 9.03 फीसदी पर आ गया है.

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बढ़ते मामलों की संख्या हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है. इस बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज ट्वीट करके निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा है कि कोरोना की ग्रोथ रेट भारत में सबसे ज्यादा है. पीएम मोदी नींद से जागिए और गांधी-नेहरू के भारत में आइए. कांग्रेस लगातार कोरोना को लेकर मोदी सरकार पर हमला कर रही है. बता दे की कांग्रेस ने बीजेपी के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, ”कोरोना की ग्रोथ रेट भारत में सबसे ज्यादा है. आपको मालूम है प्रधानमंत्री जी? अगर आप नींद में हैं, तो जागिए. ख्यालों में हो, तो वास्तविकता में आइए. किसी और भारत में हैं, तो गांधी-नेहरू वाले भारत में आइए. सच को स्वीकारिए. गप्पबाजी बहुत हुई, अब काम कीजिए.

अभिनेता अनुपम श्याम की हालत गंभीर

बॉलीवुड एक्टर अनुपम श्याम किडनी इन्फेक्शन के चलते गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. श्याम केवल सेहत संबंधी परेशानियों से ही नहीं जूझ रहे हैं बल्कि पैसों की तंगी से भी गुजर रहे हैं. उनके करीबी दोस्त और फिल्मकार एस रामचंद्रन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि अनुपम गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती हैं, इसके साथ सोनू सूद और आमिर खान से मदद की गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया, ”वो गोरेगांव के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती हैं. वो व्हाट्सएप ग्रुप्स में मदद की गुहार लगा रहे हैं. आमिर खान और सोनू सूद से भी मांगी मदद.” बता दें कि 62 वर्षीय अनुपम श्याम को किडनी के संक्रमण के खतरनाक ढंग से बढ़ जाने के चलते अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

कांग्रेस नेता हुआ कोरोना संक्रमित

छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस के नेता सुबोध हरितवाल कोरोना संक्रमित मिले हैं. उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जिसके बाद वे एम्स में भर्ती हो गए. वहीं कुछ दिन पूर्व ही सुबोध की पत्नी और उनके पिता भी कोरोना  संक्रमित मिले थे. सभी का इलाज एम्स में जारी है. लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में सुबोध ने कहा कि वे बीते 15 दिनों होम क्वारेंटाइन पर थे. उन्होंने इस दौरान किसी से कोई मुलाकात नहीं की है. 23 जुलाई को पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्होंने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था. आज मेरी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पत्नी और पिता के साथ ही अब मैं भी एम्स में इलाज के भर्ती हो गया हूँ. सुबोध ने लोगों से यह अपील की है कि वे कोरोना को लेकर सजग और सतर्क रहे. लक्षण न भी तो भी सरकार की ओर से जारी सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें.

आईबी 4 लोग मिले संक्रमित

कोरोना का संक्रमण अब आईबी दफ्तर भी पहुंच गया है। यहां काम करने वाले 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. इससे कुछ दिन पहले दफ्तर के बाहर ड्यूटी करने वाले दो पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी. इसके बाद दफ्तर के बाकी लोगों का भी टेस्ट कराया गया था. जिसके बाद आज आई रिपोर्ट में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। माना जा रहा है ये सभी लोग उन्हीं पुलिस कर्मियों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए होंगे.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *